महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक गाड़ी एक्सईवी 9ई व बीई 6 लांच

रांची : नेक्सजेन महिंद्रा डिबडीह रांची के ब्रांच में महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक गाड़ी एक्स ई वी 9 इ और बी ई 6 को लांच पवन कुमार उपाध्यक्ष महिंद्रा एंड महिंद्रा, सेल्स , कस्टमर केयर, सी एक्स के द्वारा किया गया।

oplus_0

इस अवसर नेक्स्जेन महिंद्रा के संचालक विनय सिंह, पंकज देशमुख जोनल हेड ,महिंद्रा एंड महिंद्रा, अभिजीत बसु रीजनल मैनेजर सेल्स ,राहुल रघुवंशी, रीजनल मैनेजर सर्विस, कुमार विकास रीजनल मैनेजर की अकाउंट ,साहिल सेठ ,रीजनल सेल्स मैनेजर इवी,अजय कुमार एरिया सेल्स मैनेजर , महिंद्रा एंड महिंद्रा और प्रदीप कुमार झा इवी, सेल्स मैनेजर उपस्थित थे। वाइस प्रेसिडेंट पवन कुमार ने बताया कि भारत की अग्रणी एसयूवी निमार्ण महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड को नयी इलेक्ट्रिक गाड़ी के दो मॉडल एक्स्वनी नई और बीई गाड़ी, जिसको बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होने जा रही है। बीई की शरुआती कीमत 18.90 लाख और एसाइवी 160की शुरुआती कीमत 21.90 लाख से शुरू होगी। गाड़ियों को डिलीवरी मॉडल के आधार पर मार्च माह के मध्य से शुरू होगी। यह गाड़ों उन लोगों की जरूरत को पूरा करता है. जिन्हें अपने जीवन में हर कुछ बेहतरीन चाहिए। जो देश में परम्परिक मानदंडों को तोड़ने और एसयूवी परिरश्य को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं। यह गाड़ी एक फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *