महात्मा गांधी सेतु पूर्वी लेन सात जून से हो जाएगी चालू, दो घंटे का सफर अब 15 मिनट में होगा तय
पटनाः पटना के महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन सात जून से चालू हो जाएगा। पटना से वैशाली जाने में तीन घंटे के बजाए 15 मिनट में सफर तय होगा। इसके पुनर्निर्माण का काम खत्म हो गया है। सात जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे। इस पुल की दोनों लेन को नई तकनीक के तैयार किया गया है। इससे जाम का झाम नहीं होगा। सेतु पर हर समय तैनात रहने वाले आलमगंज थाना, जीरो माइल स्थित यातायात थाना और हाजीपुर स्थित गंगा थाना के पुलिसकर्मी भी इस काम से मुक्त हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार, गांधी सेतु से भवन निर्माण सामग्री ढोने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं होने के कारण ऐसे वाहन टोल प्लाजा से पहले ही रोड से आवाजाही कर रहे हैं। गांधी सेतु पर ऐसे वाहनों का परिचालन शुरू होते ही टोल प्लाजा से वाहनों का आवागमन बढ़ जाएगा। इसका लाभ राजस्व के रूप में मिलेगा।

