फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने की इस्तीफे की घोषणा,फेसबुक लाइव पर दिया संदेश
मुंबई : महाराष्ट्र में बुधवार को सियासी ड्रामे का क्लाइमेक्स आ गया। देर शाम फेसबुक लाइव पर सीएम उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने से मैं दुखी नहीं हूं। मैं विधान परिषद सदस्य से भी इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमारे अच्छे कर्मों की नजर लग गई । हमारे यहां पर लोग अब बड़े हो गए है। जिनको हमने बड़ा बनाया वह हमें भूल गए। हमने विकास की कई योजना धरातल पर उतरने का काम किया।
वहीं उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की घोषणा के बाद भाजपा में खुशी का माहौल है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार देवेंद्र फार्नवीस के नेतृत्व में बनना तय हो गया है।

