मां सरस्वती पूजा अर्चना धूमधाम से मनाया गया
खूंटी: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिल्दा में मां शारदा भवानी की मूर्ति पूजन किया गया। मां शारदा देवी की पूजा विद्यार्थी जीवन के बच्चे एवं बच्चियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पूजा मानी जाती है। मां सरस्वती पूजा के रात्रि में हिंदू सनातन भक्त गण ने भजन कीर्तन किया। भजन में सैकड़ों भक्तों को भक्तिमय हो कर झूमते नजर आए। बच्चे विद्यार्थी सभी मां सरस्वती को वंदन करते हुए ज्ञान प्राप्त करने के प्रार्थना किया। मां सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर विद्यार्थी अविभावक सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने सामिल हो कर प्रसाद ग्रहण किया। और बड़े हीं धूम-धाम साथ मूर्ति विसर्जन किया गया।
इस कार्यक्रम के, निर्देशक उप मुखिया भूषण मुंडा ,के देखरेख में किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव ग्राम प्रधान, एवं गांव के वरिष्ठ समाजसेवी, लालमोहन यादव, साधु मास्टर एवं गांव के गन मान मौजूद थे।
अध्यक्ष विमल पाहन, उपाध्यक्ष, संजू लोहरा, सचिव, बजरंग पाहन, राजेश मुंडा वार्ड सदस्य,इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।