भगवान महावीर मेडिका ने कम्यूनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत दरभंगा हाउस में वुमंस डे किया सेलिब्रेट
रांची: भगवान महावीर मेडिका अस्पताल ने शुक्रवार को दरभंगा हाउस में वुमंस डे सेलिब्रेट किया। मेडिका की कम्यूनिटी आउटरीच हेड श्वेता सिंह ने बताया की इस मौक़े पर पचास से अधिक महिलाओं को निशुल्क कैनसर स्क्रीनिंग एवं थर्मल स्क्रीनिंग उपलब्ध करायी गयी। साथ ही डॉक्टर सतीश कुमार द्वारा महिलाओं को हेल्थ टॉक में बेहतर स्वास्थ के टिप दिए गए।
मेडिका अस्पताल राँची महिलाओं में स्वास्थ जागरूकता के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इस पहल के तहत अस्पताल की टीम जगह जगह स्वास्थ शिविर का आयोजन कर रही है एवं कैंसर जैसी जटिल बीमारी के लक्षण को पहचानने के लिए समाज में जागरुकता फ़ैला रही है।
साथ ही भगवान महावीर मेडिका अस्पताल द्वारा निशुल्क बेसिक लाइफ़ सपोर्ट ट्रेनिंग विभिन सोसाइटी एवं दफ़्तरों में दी जा रही है जो अचानक हृदयगति रुक जाने पर मदद पहुँचाने में बेहद कारगर साबित होता है।

