जनहित के मुद्दे पर राजभवन के समक्ष लोअपा का महाधरना सफल रहा : हरिनाथ साहू,
रांची,:भामाशाह नगर आइटीबीपी क्षेत्र हथिया पत्थल स्थित जिला मुख्यालय में लोकहित अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुए महाधरना की सफलता को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में मुख्य रूप से रांची लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची जिला प्रभारी हरिनाथ साहू, प्रदेश सचिव सह हटिया विधानसभा के घोषित पार्टी उम्मीदवार हजारी प्रसाद मोदी उपस्थित हुए।
प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू ने समीक्षा बैठक में उपस्थित जिला के सभी पदाधिकारीयों को चिट फंड नॉन बैंकिंग कंपनियों द्वारा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों के समर्थन में दिए गए एक दिवसीय महाधरना को अभूतपूर्व सफल बनाने में जिन कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा के साथ दिन-रात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनायें उन्हें बधाई दिया गया। साथ ही श्री साहू जी द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा जब तक ठगी पीड़ित परिवारों को उनके द्वारा जमा किए गए पूंजी ब्याज सहित वापस नहीं लौटाती है तब तक हमारी आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदेश सचिव हजारी प्रसाद मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा झारखंड में विधानसभा चुनाव बिल्कुल दहलीज पर खड़ी है पार्टी ने पहले ही 81 विधानसभा चुनाव लड़ने का घोषणा कर चुका है, ऐसे में विशेष कर रांची जिला के हम सभी कार्यकर्ताओं का परम जिम्मेदारी बनता है हटिया विधानसभा क्षेत्र सहित रांची जिला अंतर्गत पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड कमेटी एवं बूथ कमेटी का निर्माण एक सप्ताह के अंदर सामूहिक प्रयास से कर लिया जाए। क्योंकि राज्य में लगभग 15 दिनों के अंदर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की प्रबल संभावना बन रही है।
समीक्षा बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह कांके विधानसभा चुनाव प्रभारी मुकुल नायक, जिला उपाध्यक्ष कपिल साहू, शंकर प्रसाद गुप्ता,महासचिव विजय राय, चंद्रशेखर सुमन, प्रवक्ता डॉ.दानेश्वर साहू, बिंदेश्वरी उच्च कुमार,उत्कर्ष तिवारी, कार्य समिति सदस्य जुल्फान अंसारी, अब्बुल कलाम, संजय लोहरा, नगड़ी प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार, शैलेंद्र वर्मा, विवेक गोप, मनीष तिवारी ने भी विचार रखें।

