खूंटी के नए डीसी लोकेश मिश्र भगवान बिरसा मुंडा की जन्मथली उलिहातू में धरती आबा को श्रद्धासुमन अर्पित किया
खूंटी: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त ने इस दौरान क्षेत्र भ्रमण कर उलिहातू के विकास को लेकर किए जाने वाले कार्यों एवं एक्शन प्लान से संबंधित आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
उपायुक्त ने क्षेत्र का भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्र को उचित रूप से विकसित करते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रियाशील करने एवं लोगों को स्थानीय स्तर पर सुगम रूप से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। चिकित्सकों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए स्वास्थ्य केंद्र को क्रियाशील बनाया जाय एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। साथ ही परिसर की साफ – सफाई एवं स्वच्छता को लेकर निर्देश दिए।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए कि क्षेत्र के विकास को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का उचित संचालन किया जाय। उपायुक्त ने कहा कि उलिहातु के विकास को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि शाहिद ग्राम आवास योजना के तहत सभी लंबित आवासो का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली की समस्याओं का ससमय निष्पादन किया जाय। साथ ही पेयजल की व्यवस्था को लेकर मल्टी विलेज पाइप वाटर सप्लाई स्कीम के संचालन को दिशा – निर्देश दिए।
बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उलिहातू के विद्यालयों का भी विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
उपायुक्त ने विद्यालयों का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय के सफल संचालन को लेकर निरंतर कार्यों का पर्यवेक्षण किया जाय। साथ ही किचन गार्डन को विकसित कर बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए जाय।
उलीहातु के विकास को लेकर आवश्यक घटकों पर विशेष रूप से कार्य किए जायेंगे, इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, पेयजल, बिजली, रोड कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी केंद्र व पर्यटन विकास शामिल है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना से जनजातीय विकास के उद्देश्यों को पूर्ण करने का उद्देश्य है।