क्षेत्रीय टेबल सॉकर में चतरा, लगोरी में लोहरदगा और कैरम में बाघमारा बना चैंपियन

लातेहार: जिला मुख्यालय के समीप धर्मपूर स्थित विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार के प्रांगण में आयोजित उत्तर पूर्व क्षेत्र द्वारा दो दिवसीय क्षेत्रीय कैरम, टेबल सॉकर एवं लगोरी प्रतियोगिता के दूसरे दिन की शुरुआत मुख्य अतिथि अजय कुमार तिवारी विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव , सुरेश मंडल क्षेत्रीय खेल कूद प्रमुख, नीरज कुमार लाल पलामू विभाग निरीक्षक, अनिल कुमार ठाकुर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष, प्रीति भारती विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सह सचिव , सुधांशु दुबे पूर्व छात्र एवं खेल कूद प्रतियोगिता के संयोजक तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती माता ,ओंम एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया ।विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने बताया कि आज परिणाम का दिन है जो भैया/ बहन अधिक एकाग्रता से खेले होंगे वे ज्यादा सफलता के नजदीक पहुंचे होंगे। समापन सत्र को संबोधित करते कहा कि खेल के विभिन्न विधाओं में जो प्रथम किए होंगे उन्हें चुनौती है कि आगे भी प्रथम स्थान बनाए रखें तथा जो विजयी है वे सदा अपने को विजयी बनाए रखें। खेल में व पढ़ाई में सफल होने का प्रथम मंत्र है एकाग्रता। जो रनर बने रहे उन्हे संकल्प लेकर यहां से जाना है कि वह अगली बार विजेता हम ही होंगे । असफलता बताती है कि काम में कहीं ना कहीं कमी रह गई होगी। 25 वर्षों तक भैया /बहनों को स्वाध्याय करना है , नेट, मोबाइल से दूरी बनानी है । एक पिता व शिक्षक जहां है वही रहता है परंतु पुत्र और छात्र अपने करियर में आगे बढ़ जाते हैं जिसे देखकर पिता व शिक्षक अपने को गौरवान्वित महसूस करता है। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने खिलाडी भैया /बहनों को बताया कि खेलकूद ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि ये एक खिलाड़ी को नई चीजें भी सिखाता है जो उसे जीवन में एक बेहतर इंसान बनने में उसकी मदद करता है यह लोगों को मजबूत आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं।क्षेत्रीय सह खेलकूद प्रमुख सुरेश मंडल ने भैया/ बहनों को बताया कि लगोरी में प्रथम आए भैया /बहन अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए हैं जो मध्य प्रदेश सतना में 1 से 3 दिसंबर 2023 को खेला जाना है उसी प्रकार कैरम बोर्ड में बाल, किशोर, तरुण वर्ग में प्रथम आए भैया/ बहन उत्तर क्षेत्र शिमला में आयोजित अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में 5 से 8 अक्टूबर 2023 में शामिल होंगे। आगे उन्होंने बताया टेबल सॉकर में प्रथम आए भैया/ बहन भी अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
लगोरी का परिणाम
लगोरी में लोहरदगा बना चैंपियन।
पलामू विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया और वंदेमातरम राष्ट्रीय गीत गायन के पश्चात् दो दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता की समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *