लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा ने गठबंधन की बढ़ाई टेंशन…

रांची: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की टेंशन बढ़ती जा रही है। पार्टी के अंदर भीतरघात से इस चुनाव में महागठबंधन का खेल बिगड़ सकता है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम पार्टी से बागी हो चुके हैं और राजमहल से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। लोबिन हेंब्रम झामुमो से टिकट चाहते थे। पार्टी ने उनकी एक नहीं सुनी और राजमहल सीट पर फिर से एक बार विजय हांसदा को टिकट दे दिया। इसका लोबिन हेंब्रम ने विरोध किया और चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
वहीं लोहरदगा सीट पर भी चमरा लिंडा ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। चमरा लिंडा यदि चुनाव लड़ेंगे तो इसका सीधा लाभ भाजपा के प्रत्याशी शमीर उरांव को मिलेगा।
इसके अलावा कोडरमा सीट पर जेपी वर्मा निर्दलीय ताल ठोकेंगे। जेपी वर्मा कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं। इस तरह तीन लोकसभा सीटों पर तो गठबंधन को सीधे टेंशन साफ दिख रहा है।
सरहुल, ईद और अब रामनवमी भी होने वाला है,अबतक महागठबंधन ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। दरअसल,गोड्डा,धनबाद से कांग्रेस को कोई मजबूत अल्पसंख्यक उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। इसके अलावा घटक दल के सहयोगी राजद से भी चतरा और पलामू पर अबतक ठोस फैसला नहीं हो पाया है। राजद जहां पलामू और चतरा दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस राजद का एक ही सीट देने को तैयार है। इस लफड़े से कार्यकर्ताओं का मनोबल भी कम होता दिख रहा है। यही नहीं झापा भी छह सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करना का ऐलान कर चुकी है। राजमहल सीट पर लोबिन हेंब्रम को समर्थन करने का फैसला लिया है।इससे भी महागठबंधन के प्रत्याशी को क्षति हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *