आइटीबीपी परिसर मे एलएनटी ने 10,000 वृक्षारोपण किया
रांची । आइटीबीपी परिसर सुकरहुटू मे रांची पेयजलापूर्ति फेज एक की एजेंसी एल एन टी द्वारा जुडको के निर्देशन में 10,000 वृक्षारोपण रोपण सामुदायिक सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किया गया. रोपे गये पौधों में फलदार, औषधीय और इमारती पौधे शामिल है। इस कार्यक्रम मे आइटीबीपी के जवानो ने बढचढकर हिस्सा लिया. एल एन टी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री सांतरा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा उनकी संस्था के लिए सर्वोपरि है. भविष्य मे भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जायेगा।

