लोजपा सांसद ने किया संकल्प पत्र का विमोचन

रांची :लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची के करमटोली स्थित प्रेस क्लब में संकल्प पत्र का विमोचन किया | पार्टी के खगड़िया सांसद एवं झारखण्ड चुनाव के सह प्रभारी राजेश वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रधान, प्रदेश सचिव शिवजी कुमार, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राय, लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम राय, कार्यालय प्रभारी राजेश रंजन एवं रतन पासवान उपस्थित रहे | संकल्प पत्र के विमोचन के मौक़े पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह झारखण्ड के विकास का पत्र
है ।इस पत्र में गरीब, दलित, महिला, आदिवासी, युवाओं के मुद्दे को समाहित किया गया है।
सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश के चहुँमुखी विकास को लेकर लोजपा कृत संकल्पित है इसी को लेकर राज्य में पहली बार हमारी पार्टी ने मेट्रो सेवा शुरू करने की बात कही है।रांची टाटा और धनबाद को मेट्रो सेवा से जुड़ जाने पर विकास के नए रास्ते खुलेंगे।संकल्प पत्र में झारखण्ड में स्थापित होने वाले उद्योगों में युवाओं के रोजगार एवं हरिज़न आदिवासी युवाओं को नौकरी के लिए निःशुल्क आवेदन के साथ निःशुल्क परीक्षा स्थल तक जाने की व्यवस्था की बात कही गई है।आदिवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में सरना कोड की बात कही है।
विधानसभा चुनाव सह प्रभारी ने कहा लोजपा को गठबंधन के तहत मिली चतरा सीट पर पार्टी ने जनार्दन पासवान को मैदान में उतारा है । चतरा सीट पर हमारी पार्टी पचास हज़ार से ज्यादा मतों से जीतेगी।
चतरा के साथ साथ पार्टी प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशीयों के जीत के लिए पार्टी अपना सौ प्रतिशत देते हुए कार्य कर रही है जिससे प्रदेश में एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित हों एवं डबल इंजन की सरकार बने।सांसद ने कहा कि प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों का मेरे द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है पूरे प्रदेश में महागठबंधन सरकार के प्रति घोर नाराजगी है।रोजगार स्वास्थ्य व्यवस्था कानून व्यवस्था समेत सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार से जनता परेशान है। जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार है l लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास घुसपैठ के मुद्दे पर गंभीर है और मानती है कि घुसपैठ देश के लिए खतरा है।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी घुसपैठ के मुद्दे पर ठोस कानून बनाने को पक्षधर है।

संकल्प पत्र की मुख्य बिंदु
1) सरना कोड लागू करने की बात
2) फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना
3) मेट्रो सुविधा से शहरों को जोड़ना
04) महिला सम्मान निधि से महिलाओं को जोड़ना
05) स्थानीय उद्योग धंधे में युवाओं को रोजगार में प्रथमिकता
06) एसटी-एससी विद्यार्थियों के लिए नौकरी हेतु निःशुल्क आवेदन की सुविधा
06) प्राकृतिक संसाधनों पर स्थानीय लोगों को अधिकार सुनिश्चित करना
07) एसटी एवं ओबीसी के उत्थान के लिए आयोग का गठन
08) प्रदेश में घुसपैठ की रोकथाम के लिए ठोस कानून बनाना
09) कौशल एवं तकनिकी दक्षता से युवाओं को प्रशिक्षित करना
10) क़ृषि को उद्योग का दर्जा दिलाकर क़ृषि और पशुपालन से किसानों का विकास
11) मेक इन इंडिया के साथ मेक इन झारखण्ड को बढ़ावा दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *