जेएसएससी पेपर लीक की तरह फिर एक बार राज्य में हुआ जेपीएससी पेपर लीक :नेता प्रतिपक्ष
रांची: झारखंड के कई जिलों से जीपीएससी के परीक्षा का पेपर लीक सूचना लगातार सोशल मीडिया, मीडिया के माध्यम से मिल रहा है और यह निश्चित हो गया है कि इस बार भी जेएसएससी पेपर लीक की तरह जेपीएससी का भी पेपर लीक हुआ है। इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह काफी दुखद और शर्मनाक घटना है। जेपीएससी के छात्रों के साथ राज्य सरकार ने एक बार फिर गंदा मजाक किया है। जिस तरह से राज्य सरकार आनन-फानन में जीपीएससी की परीक्षा को आयोजित करने की कोशिश कर रही थी इसके पीछे कोई ना कोई षड़यंत्र जरूर रहा होगा।
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चतरा, जामताड़ा, देवघर जैसे कई जिलों से जेपीएससी के परीक्षा का पेपर लीक की सूचना मिल रही है। राज्य सरकार जहां एक तरफ कोयला, बालू, गिट्टी को बेच दिया ठीक उसी तरह राज्य के युवाओं के भविष्य को भी इस सरकार ने बचने का काम किया है। निश्चित रूप से हर सीट के लिए लाखों लाख रुपए ली गई होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से मांग किया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। वहीं उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया है कि वह निराश ना हो इस भ्रष्ट सरकार के कुछ दिन ही शेष बचे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद इस राज्य सरकार की विदाई निश्चित है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को निष्पक्ष नियोजित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है।