खूंटी जिला कांग्रेस के नेताओं ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय को सौंपा ज्ञापन
खूंटी: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह जिला कांग्रेस महासचिव सयूम अंसारी और उपाध्यक्ष सुशील सांगा ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या से अवगत करते हुए विशेष रूप से भीषण गर्मी को देखते हुए पंचायती राज विभाग खूंटी के द्वारा संचालित योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की मांग की। सयूम अंसारी ने कहा कि इस गर्मी में खराब हैंडपंप को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाना चाहिए। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इसके लिए ठोस कदम उठाना होगा। इस अवसर पर खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुशील संगा जिला महासचिव सयूम अंसारी,जीतवाहन महतो एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

