जेल में ही मनेगी लालू की होली
रांची:इस बार राजद सुप्रीमो घर पर परंपरागत होली नहीं मना पाएंगे।ऐसा हाई कोर्ट में बेल की सुनवाई टलने की वजह से हो रहा है। शुक्रवार को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने लालू प्रसाद के बेल की सुनवाई के लिए 1 अप्रैल तक सीबीआई से इस मामले में जबाव दाखिल करने कहा है।उसके बाद ही मामले की सुनवाई होगी। होली 17-18 मार्च को ही है।इसलिए रिम्स के कॉटेज में ही लालू प्रसाद को रहना होगा।

