रिपोर्ट कार्ड के जरिये लालू दिखायेंगे नीतीश को आईना..
गणादेश ब्यूरो
पटना: इस बार लालू प्रसाद फॉर्म में हैं। लगातार अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं।चाहे वह राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन में जाने का मामला हो या फिर संपूर्ण क्रांति दिवस पर नीतीश सरकार को आईना दिखाने वाले रिपोर्ट कार्ड लाने का। वह बैठक कर पार्टी नेताओं को अपने सक्रिय होने का लगातार संदेश दे रहे हैं। शनिवार को भी लालू प्रसाद ने बैठक की और भोला यादव को रिपोर्ट कार्ड समन्वय के काम में लगाया।
रिपोर्ट कार्ड के लिए 12 समितियां राजद ने बनाई है। जो अलग-अलग सेक्टर में नीतीश सरकार के फेलियर के बारे में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करेगी। राजद नेताओं का कहना है कि संपूर्ण क्रांति दिवस पर पार्टी द्वारा पेश रिपोर्ट कार्ड राज्य सरकार को आईना दिखाएगा क्योंकि बिहार परेशान है बेरोजगारी से, अपराध से, सरकारी कार्यालयों के भ्रष्टाचार से, अस्पतालों में हो रही दिक्कत से, प्रदेश के लोग परेशान हैं।
राजद अपने रिपोर्ट कार्ड के जरिए इन्हीं परेशानियों को लोगों के समक्ष लाने का काम करेगा। लगातार राज्य सरकार की पोल खोल कर आरजेडी विपक्ष की भूमिका तो निभा ही रहा है, साथ ही भाजपा और जदयू के अंतर्विरोध को और गहरा कर रहा है।

