ललित कुमार पोद्दार का रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बनना तय
रांची: रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्विवार्षिक चुनाव मे अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ ललित कुमार पोद्दार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, चुनाव पदाधिकारी विनोद कुमार जैन ने बताया कि सभी कागजों की जांच के बाद नामांकन पत्र वैध पाया गया। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दूसरा नामांकन पत्र दाखिल नहीं होने के कारण अब चुनाव नहीं होगा तथा 24 दिसंबर को होने वाले आमसभा में ललित कुमार पोद्दार को सर्वसम्मति से निर्विरोध रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन का अध्यक्ष चुन लिया जाएगा।
नामांकन पत्र लेने के समय चुनाव पदाधिकारी विनोद कुमार जैन, सह चुनाव पदाधिकारी पवन पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, अशोक नारसरिया,अजय खेतान आदि उपस्थित थे।

