ललन सिंह पहुंचे रांची, भाजपा पर बोला हमला,कहा- आज की स्थिति अघोषित आपातकाल जैसी
रांची:जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो,महासचिव श्रवण कुमार सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से लालापुर स्थित होटल रॉयलसन पहुंचे। वहीं पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पार्टी संगठन की गतिविधियों का जायजा लेना है। 2024 से पहले संगठन को धारदार बनाना है। पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है। उसकी भी समीक्षा करना है। वहीं भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुत ही कम अंकों में सिमट जाएगी।वहीं नेहा सिंह राठौड़ के मामले पर फोन में कहा था कि आज किसी को भी बोलने की आजादी नहीं. क्योंकि आज की स्थिति अघोषित आपातकाल के जैसी है. जो पहले से ज्यादा खतरनाक है.
ललन सिंह ने कहा कि जिनको आजादी से कोई मतलब नहीं वह आज आजादी का इतिहास बदल रहे हैं और भारत सरकार इस संस्थाओं के माध्यम से लोकतंत्र चलाया जा रहा है.
वहीं विपक्षी एकता पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली गए थे तो कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात हुई थी और विपक्षी एकता को लेकर एकजुट रहने की अपील की गई थी. लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी भी कोई पहल नहीं की गई है.
उपेंद्र कुशवाहा के बारे में उनका पहले तो सीधे तौर पर कहना है कि वह अब पार्टी में नहीं हैं. इसलिए उनके बारे में बात करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि पार्टी के अंदर एक भी नेता इस पक्ष में नहीं था कि उपेंद्र कुशवाहा को वापस लाया जाए.