इंडिया की समन्वय समिति में बिहार से ललन और तेजस्वी, बैठक में हुए तीन बड़े फैसले… जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम के साथ कई मुद्दों पर भाजपा को हराने की रणनीति
पटना/मुंबई: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की मुंबई बैठक में शुक्रवार को तीन प्रस्ताव पारित किए गए. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस) के दलों का प्रस्ताव तीन है. इसके अनुसार इंडिया के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।इंडिया गठबंधन के सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं। इंडिया गठबंधन के सभी दल, विभिन्न भाषाओं में “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया ” थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों एवं अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं।
वहीं, समन्वय समिति का गठन किया गया. इसमें 13 नेताओं को शमिल किया गया है. खास बात रही कि इसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राजद नेता तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शामिल किया गया है.
13 सदस्यीय समन्वय समिति में केसी वेणुगोपाल कांग्रेस से, शरद पवार एनसीपी से, एमके स्टालिन डीएमके से, अभिषेक बनर्जी टीएमसी से, संजय राऊत को शिवसेनासे, तेजस्वी यादव राजद से, ललन सिंह जदयू से, राघव चड्डा आप से, हेमंत सोरेन, झामुमो से, जाधव अली खान एसपी से, डी राजा सीपीआई से उमर अब्दुल्ला, एन.सी और महबूबा मुफ्ती, पीडीपी से शमिल की गई हैं.