श्रम अधीक्षक ने पलामू ढाबा एंड रेस्टोरेंट में छापामारी कर 3 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
पलामूः बाल श्रम के खिलाफ श्रम विभाग पूरी तरह से एक्शन के मोड में है। जिले को बाल श्रम की कुप्रथा से मुक्त करने के उद्देश्य से एक जून से 30 जून तक बाल श्रम उन्मूलन दिवस मनाया जा रहा है।इसके लिये उपायुक्त शशि रंजन द्वारा टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है एवं उन्होंने टास्क फोर्स के सदस्यों को जिला अंतर्गत होटलों,ढाबों,इट भट्टे,मोटर गैराजों आदि में छापामारी करने एवं वहां कार्यरत बाल श्रमिकों को मुक्त कराने हेतु निर्देश दिया है। उपायुक्त का निर्देश मिलते ही टास्क फोर्स सक्रिय है।टास्क फोर्स के सदस्य सह श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार एवं बाल कल्याण समिति सदस्य धीरेंद्र किशोर द्वारा शनिवर को संयुक्त रूप से गढ़वा रोड स्थित पलामू ढाबा एंड रेस्टोरेंट में छापामारी की गयी एवं कार्य कर रहे 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।वहीं संचालक के विरुद्ध चैनपुर थाने में बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम( प्रतिषेध एवं विनियमन)1986 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया। उपायुक्त शशि रंजन ने टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को जिले के होटलों,ढाबों,इट भट्टे,मोटर गैराजों तथा सभी संभावित स्थानों जहां बाल श्रमिकों से काम कराने की संभावना है ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां औचक रूप से छापेमारी करने व बाल श्रमिकों को मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया है।

