काव्यरंग उत्सव कार्यक्रम 15 मार्च को, मुख्य अतिथि होंगे श्रम मंत्री
चतरा। होली के शुभ अवसर पर चतरा परिषदन परिसर में 15 मार्च को संध्या 7 बजे से काव्यरंग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस काव्यरंग उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता होंगे। कार्यक्रम में वीणा श्रीवास्तव, शालिनी सहबा, रजनी नैयर मल्होत्रा, रश्मि शर्मा, अनुराधा सिंह अनु, नरेश बंका, शहरोज कमर, आफ़ताब अजहर, प्रवीण परिमल जैसे जानेमाने कई कवि – कवयित्री काव्यपाठ करेंगे। दर्शकों को आनंदित करेंगे।

