श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव पहुंचे चतरा, जागरूकता रथ को किया रवाना
चतरा (गणादेश) : राज्य के उद्योग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव का शुक्रवार को चतरा पहुंचे। परिसदन में उनका उपायुक्त रमेश घोलप ने आभार व्यक्त करते हुए पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया। श्रम विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं यथा प्रवासी श्रमिक पुनर्वास योजना 2021, बाल श्रमिक, झारखंड असंगठित सामाजिक सुरक्षा योजना, झारखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार योजना समेत अन्य योजनाओं के बारें में लाभुक जागरूक हों और योजनाओं का लाभ ले सके। इस उद्देश्य से मंत्री ने परिसदन भवन चतरा से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों मे घुम- घुम कर लाभुकों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंचे इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक विकास के किरण पहुंचाना राज्य सरकार के प्राथमिकता है। इस मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।