खूंटी पुलिस को मिली सफलताः पीएलएफआई के तोपाल मुंडा को दबोचा
खूंटीः खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पीएलएफआई के तोपाल मुंडा को दबोच लिया है। तोपाल मुंडा आधा दर्जन से अधिक कांडों में संलिप्त था। पुलिस ने उसे मुरहू थाना क्षेत्र के कारुडीह निवासी उग्रवादी को एलएन स्कूल के पास स्थित मैदान से गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर खूंटी, मुरहू और बंदगांव थाने में आधार दर्जन मामले दर्ज है.

