खूंटी प्रखंड प्रमुख रुकमिला सारू बारुडीह पंचायत से जिप सदस्य और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए करेंगी नामांकन
खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत के लिए खूंटी प्रखंड क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया जारी है.विभन्न पदों के लिए प्रत्याशी नामांकन फार्म ले रहे हैं.वहीं पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की बहू सह खूंटी प्रखंड प्रमुख रूकमिला सारू इसबार बारूडीह पंचायत क्षेत्र से जिला परिषद् सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए नामांकन करेंगी।
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए रुकमिला सारू ने कहा कि प्रखंड प्रमुख के पद पर रहते मैंने पिछले पांच सालों में अनेक विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है.जनहित से जुड़े मुद्दे के लिए मुखरता से सरकार से बात लोगों को न्याय दिलवाया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित रुकमिला सारू खूंटी क्षेत्र के कई विकास कार्यों को अंजाम दी है.पत्थलगड़ी के समय जिला प्रशासन के साथ ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया था. सरकार विरोधी लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम किया था. बारूड़ीह,घाघरा सहित आसपास के ग्रामीणों को सरकारी लाभ दिलाने का काम किया। जयपाल सिंह मुंडा मार्केट कॉम्प्लेक्स बनावाया। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रों में एक सौ लोगों को दिलवाया वृद्धावस्था पेंशन । विधवा पेंशन पचास लोगों को दिलवाया। पत्थलगड़ी प्रभावित क्षेत्रों में सैकड़ों परिवारों का राशन कार्ड बनवाने में मदद किया।उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रों में पेयजल सोलर वाटर नल लगवाया. इससे ग्रामीणों के घर पर नल से जल उपलब्ध हुआ. कोरोना का टीकाकरण करने में ग्रामीणों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ दिलाना मेरा लक्ष्य है.