जुलूस ए मोहम्मदी से गुलजार हुआ खूंटी
खूंटी: कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में मिलादुन नबी का जुलूस निकला। जुलूस जन्नत नगर से होते हुए आजाद रोड भगत, सिंध चौक से नेताजी चौक होते हुए गछतांड में समाप्त हुआ। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी,एलआरडीसी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में. सदर हाजी सालिऊदिन,सिकेटरी , मोहम्मद सगीर, नायाब सदर एमडी अजमत नायाब सिकेटी एमडी रिजवान पंचायत सदर अबू जाफर पंचायत सिकेटरी एमडी नईम अख्तर, पिंटू भाई सहित कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

