खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने सीएम हेमंत सोरेन को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी
रांची: नव वर्ष 2025 के आगमन के साथ ही बधाई देने का सिलसिला जारी है। कांके स्थित सीएम कार्यालय में हेमंत सोरेन को गठबंधन के विधायक,मंत्री,कार्यकर्ता और अधिकारियों का बधाई देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पुष्प गुच्छ देकर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीएम ने विधायक से हाल चाल पूछा। साथ ही खिजरी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं की भी जानकारी ली। सीएम ने कहा कि 6 जनवरी को नामकुम में राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना का कार्यक्रम होने वाला है। इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। अपने क्षेत्र के लाभुकों को इस योजना के तहत लाभान्वित कराएं। वहीं विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह है और राज्य सरकार के प्रति आभारी है। लोगों को अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है।