खिजरी विधायक राजेश कच्छप पहुंचे शिवलोक धाम,की पूजा अर्चना
रांची :नामकुम के राजाउलातु, उनिडीह शिवलोक धाम मरासिली पहाड़ ट्रस्ट के द्वारा महारुद्र यज्ञ सह विशाल पंचमुखी हनुमान वार्षिकोत्सव पर्व एवं महाशिव रात्रि उत्सव में उपस्थित हुए। खिजरी विधायक राजेश कच्छप शिवलोक धाम मरासिली में पूजा अर्चना कर झारखण्ड राज्य सहित क्षेत्र की सुख शांति की कामना की। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि भगवान शिव सभी के कष्टों को दूर कर सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, यही कामना करता हूं। विधायक ने कहा कि मेरे अनुशंसा पर पिछले हेमन्त सोरेन की सरकार में शिवलोक धाम मरासिली पहाड़ को राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल की दर्जा दिलाया। आने वाले दिन में बहुत जल्द झारखण्ड सरकार के पर्यटन विभाग से स्वीकृत लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत से मरासिली पहाड़ को सौन्दर्यकरण की कार्य किया जायेगा। इस तरह भव्य आयोजन करने के लिए स्थानीय लोगों एवं शिवलोक धाम मरासिली पहाड़ ट्रस्ट उनिडीह, राजाउलातू को धन्यवाद दिया। मौके पर दयानंद राय, मधुसूदन राय, सूरत राय, उमाकांत राय, मनोज राय, राजेश वर्मा, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

