खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने राजधानी में ई-ऑटो-चालकों की मामला को सदन में उठाया
रांची: खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने चालू सत्र के सदन में रांची राजधानी में बैटरी चालित, मेथनॉल एवं इथनाल ईंधन चालित कोई यान की परमिट आवश्यक आहर्ता नहीं होने के बाबजूद ई-ऑटो-चालकों को ना तो रुट उपलब्ध कराया जा रहा है और ना कोई नियमावली बनाई जा रही है। जिससे गरीब पिछड़े चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ई-ऑटो-चालकों के समस्या की समाधान के लिए विभागीय मंत्री दीपक बिरूवा एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने नगर विकास एवं आवास विभाग एवं परिवहन विभाग मिल कर समस्या का समाधान निकालने की सदन पर आश्वासन दिया।
विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि निगम क्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों को जब्त कर फाईन काटा जा रहा है जिससे गरीब पिछड़े वर्ग के चालकों को आर्थिक परेशान हो रही है।

