खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नामकुम में दो योजनाओं का किया शिलान्यास
नामकुम : खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने अपने विधायक निधि से स्वीकृत रांची नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड सं 47 के गुरुटोली में जलमिनार एवं नामकुम सदाबहार चौक में दुर्गा मंदिर के निकट पेयजल पियाऊ का निर्माण कार्य विधि विधान के साथ आधारशिला रखी। मौके पर रंजीत बड़ाईक, प्रमोद सिंह, मुरलीधर, अरुण गोप, शंकर कुमार गोप, गोपाल चौधरी, मनोज ठाकुर, दिवाकर सिंह, रवि महतो, सामु बेक, अनिरुद्ध पाण्डेय एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

