पीसीसी पथ निर्माण कार्य का खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया शिलान्यास
रांची: खिजरी विधानसभा क्षेत्र के नामकुम प्रखण्ड के अंतर्गत खिजरी विधायक राजेश कच्छप के द्वारा डीएमफ़टी मद से एवं अन्य मद से पीसीसी पथ कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसमें पारताडीह से लाली,NH 33 लदनपीड़ी से हेसापीड़ी,हहाप से तुंजु रोड तक,तुम्बागुटु के बीच करमटोली भुत बंगला,गरसुल पथ से अम्बा टोली,भुसुर रिंग रोड से दुलमी टंगरा,बगीचा टोली से चितवादाग,घुठिया नदी से सोदाग पंचायत भवन तक, दसमाईल अलीपुर मोड़ से बुमरु भाया सहेदा तक किया गया एवं सोदाग,हरदाग और डुंगरी पंचायत में सरना स्थल का घेरा बंदी एवं धुमकुड़िया भवन का भी शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप सदस्य रीता होरो,नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप,विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, माधो कच्छप,मुखिया जीता कच्छप,पतरस तिर्की,पंसस रोस लकड़ा,मंगरा कच्छप,कल्याण लिंडा,करण मुण्डा,गुरुसहाय मुण्डा,सिलास टूटी,टेलेस्फोर मिंज,रेमिश तिर्की,कुलदीप मिंज,नरेश उरांव,विजय तिर्की, राम बांडो, जातु टोप्पो, प्रिंस नायक एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।