खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने 17 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राहत की राशि सौंपा
कुल 8,15,000 (आठ लाख पन्द्रह हजार) रुपये की चेक लाभुकों को सौंपा
रांची/नामकुम :खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा पर स्वीकृत मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राहत कोष के तहत खिजरी विधान सभा क्षेत्र के कुल 17 पीड़ित व्यक्तियों को कुल 8,15,000/-(आठ लाख पन्द्रह हजार) रुपये का लाभ दिलाया। जिसकी सोमवार को विधायक के आवास लुपुंगटोली में खिजरी विधायक राजेश कच्छप के हाथों लाभुकों को चेक सौंपा गया। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि जनता के हर सुख दुःख में मैं एवं हमारी सरकार खड़ी है। जनता के हर समस्या के सामाधान का प्रयास करुंगा। आज जिन पीड़ित लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया उसमें साखो देवी, नवागढ़, अनगड़ा 50,000/-, विश्वासी टोप्पो, टुटीहारा, नामकुम 50,000/-, बिमला देवी आरा, ओरमांझी 50,000/-, जेशिला लकड़ा, कचनार टोली, हटिया 50,000/-, रिया कुमारी, टुण्डाहुली, ओरमांझी 50,000/-, परम पावन बाण्डो, उलीडीह , नामकुम 50,000/-, नोषद अंसारी, महेशपुर, अनगड़ा 50,000/-, मनोज कुमार भट्टाचार्य, हाहे, अनगड़ा 50,000/-, सुरेश तिर्की, डहुआ बगान टोली, अनगड़ा 50,000/-, मुनिता देवी, गबारबेड़ा, अनगड़ा 50,000/-, पुष्पा मंजुला मिंज, तिरिल आश्रम, धुर्वा 50,000/-, मुक्तलाल टोपनो, परताडीह, नामकुम 50,000/- दीपक मुण्डा, रामदास, अनगड़ा 50,000/-, राजकमल सिंह मुण्डा, सपारोम, नामकुम 40,000/-, राजू नायक, आदर्श नगर, धुर्वा, 50,000/-, नितू कुमारी, बनियाईन टोली, अनगड़ा 35,000/- एवं बिनू मुण्डा, जोरार, नामकुम 40,000/- का चेक एवं ड्राफ दिया गया। मौके पर दुतीनाथ महतो, अर्चना मिश्रा, विजय टोप्पो, हरिमोहन महतो, रीना मुण्डा, रीना सांगा, कल्याण लिण्डा, सफिउल्हा अंसारी, अरुण कुमार, अनीता कुमारी, सरीता देवी, अनीता देवी, पुजा कुमारी, समीम, लोकनाथ पहान, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक, पंचू तिर्की एवं अन्य लोग उपस्थित थे।