खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड के खिलाड़ियों को दी बधाई
रांची/नामकुम:- बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड के तलवारबाज खिलाड़ी जीतू सिंह मुण्डा एवं रोहन उरांव ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिट पंजाब की ओर से भाग लेते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे झारखंड के बच्चें फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी आदि खेलों के साथ तलवारबाजी खेलों में भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर सकते हैं। झारखंड के इन खिलाड़ियों की उत्साहवर्धन हेतु खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नामकुम प्रखण्ड के बरगाॅवा निवासी जीतू सिंह मुण्डा से दूरभाष पर संपर्क करते हुए उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि झारखंड में हमारी हेमंत सरकार खेल के प्रति निरन्तर कार्य कर रही है। हमारी सरकार खिलाड़ी को सिधे नौकरी देने का काम किया है।

