कैश कांड में आरोपी खिजरी विधायक राजेश कच्छप पहुंचे ईडी दफ्तर,पूछताछ शुरू
रांची : कोलकाता कैश कांड में खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप मंगलवार को 11बजे ईडी दफ्तर पहुंच गए। ईडी दफ्तर के बाहर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि जो भी सवाल किया जायेगा उसका जवाब दिया जायेगा। मेरे ऊपर लगे मामले बेबुनियाद है। वहीं सोमवार को विधायक इरफान अंसारी से करीब दस घंटे तक पूछताछ हुई थी। उन्होंने भी पूरा सहयोग किया था। बुधवार की विधायक नमन विकास कोंगड़ी से पूछताछ होगी।
वहीं विधायक के अधिवक्ता चंद्रभानु प्रताप ने कहा कि ईडी की पूछताछ में विधायक राजेश कच्छप पूरा सहयोग करेंगे। पूरी तैयारी और कागजात के साथ गए हैं।

