खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने पीसीसी पथ निर्माण का किया शिलान्यास
रांची: नामकुम प्रखण्ड में अपने विधायक निधि से ग्राम कोईनझारी में रांची-खूंटी रोड से प्राथमिक विद्यालय तक पीसीसी पथ का निर्माण एवं निश्चितपुर नयाटोली में तोता उरांव के बारी से भदवा उरांव के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास खिजरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप ने विधि विधान से किया। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि खिजरी विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य देखने को मिल रही है। हर तरह की विकास योजना धरातल पर दिख रही है जैसे सरना मसना घेराबंदी, कब्रिस्तान घेराबंदी, रोड, नाली, स्वास्थ्य केंद्र भवन, चेकडैम, तालाब सुन्दरीकरण/जीर्णोद्धार। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, पंचायत समिति सदस्य कल्याण लिण्डा, मांगरा कच्छप, डुंगरी मुखिया जीता कच्छप, हुड़वा पंचायत मुखिया शिवचरण कच्छप, माधो कच्छप, तेलोस्फोर मिंज, इरफान अंसारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

