पशुपालन अस्पताल निर्माण कार्य का खिजरी विधायक ने किया शिलान्यास
रांची: खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप ने गुरुवार को नामकुम प्रखण्ड के ग्राम तुम्बागुटू में पशुपालन अस्पताल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पशुपालन अस्पताल का निर्माण 27,66,700/- की लागत से होगा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बदलते समय में पशुओं में भी अनेक तरह की जानलेवा बीमारी होने लगी है। समय पर इसका इलाज यदि हो जाता है तो पशुओं की जन बच सकती है और पशु मालिकों को राहत मिलेगी। राज्य सरकार इस दिशा में अनेक काम कर रही है। इस कड़ी में इस क्षेत्र में पशुपालन अस्पताल का निर्माण होना है। समय पर पशुओं को टीकाकरण एवं अन्य रोगों की दवा मिलेगी। भवन निर्माण हो जाने के बाद यहां पर नियमित रूप से डाक्टर उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण को विधायक ने भवन निर्माण कार्य की निगरानी करने की बात कही। साथ ही संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत दी। मौके पर जिला परिषद सदस्य रामावतार केरकेट्टा, प्रमुख आशा कच्छप, मुखिया कार्मेला कच्छप, बिपिन लकड़ा, माधो कच्छप, डांस अरुण कुमार, संवेदक श्रवण कुमार झा, सीमा लकड़ा, जुलियानी टोप्पो, सरोज तिर्की, चम्पा टोप्पो, पंचु तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

