केंद्रीय जनशक्ति मजदूर यूनियन ने एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ के लिए संकल्प सभा का किया आयोजन

रांची: केंद्रीय जनशक्ति मजदूर यूनियन के द्वारा रविवार को रातू रोड स्थित रॉयल पैलेस में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में संकल्प सभा का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने भी भाग लिया। मौके पर संजय सेठ ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग सनातन विरोधी है। ये लोग संविधान और राम को नहीं मानते हैं। ऐसे लोगों से जनता भी कट चुकी है। उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। कैबिनेट के पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री भ्रष्टाचार में जेल जा रहे हैं।
वहीं स्थानीय विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन के सरकार आदिवासी दलित विरोधी सरकार है। झारखंड के बालू पत्थर सहित खनिज संपदा की लूट हो रही है। कांग्रेस अपने शासनकाल में परिवार में ही सिमट के रह गई है।
जनशक्ति मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने कहा पीएम मोदी श्रमिक मजदूरों के लिए अनेकों काम किया।जनधन योजना जरूरतमंदों को राशन एवं उज्जवला योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया है। इसलिए तीसरी बार मोदी सरकार बनानी है।
बीजेपी नेता संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के नेता ने झारखंड को बनाया लूटखंड युवाओं को छालने का काम किया।युवाओं को रोजगार छीनने का काम किया। पूर्व राज्यसभा सांसद कार्यक्रम में अजय मारू महानगर के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, कृपा शंकर सिंह ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित नारायण ओझा ने किया संचालन संजय कुमार जायसवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापन दिनेश चौबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *