केजरीवाल को भी आ गया CBI का बुलावा, 16 अप्रैल को होगी पूछताछ
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया है। आम आदमी पार्टी (AAP) सूत्रों के अनुसार केजरीवाल को 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि शराब घोटाले मामले में ही दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी जेल में हैं।
इस बारे में आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीबीआई के समन को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-अत्याचार का अंत जरूर होगा। अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा समन किये जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेसवार्ता करूंगा।

