लोकहित अधिकार पार्टी से काशीनाथ 24 को करेंगे नामांकन
खूंटी: लोकहित अधिकार पार्टी के खूंटी लोकसभा सीट से प्रत्याशी काशीनाथ संगा 24अप्रैल बुधवार को नामांकन करेंगे। उक्त मौके पर लोकहित अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्त्ता शामिल रहेंगे। यह जानकारी लोकहित अधिकार पार्टी जिला जिला इकाई के जिला अध्यक्ष कुमार ब्रज किशोर ने दी।

