गरीबों के मसीहा थे जननायक कर्पूरी ठाकुर : गौरीशंकर यादव
रांची :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मंगलवार को जगरनाथपुर बड़ा खटाल स्थित राजद कार्यालय में खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर यादव की अध्यक्षता में मनाई गई।
इस मौके पर राजद नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही कहा कि जननायक कर्पूरी गरीबों के मसीहा थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए पिछड़े वर्ग को शैक्षणिक आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक रूप से मजबूती प्रदान के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णय किया था।
राजद नेताओं ने गाजे बाजे के साथ हीनू चौक स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर लालन कुमार,राहुल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

