सरस्वती विद्या मंदिर में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन
पटना : शास्त्री नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के तत्वावधान में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन समाजसेविका पिंकी कुमारी ने पुष्पार्चन और आरती कर किया ।इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यालय की बहनों ने शक्ति की देवी शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के परिधान में उपस्थित रहीं। कन्या पूजन कार्यक्रम के पश्चात् समाजसेविका सह अभिभाविका पिंकी देवी ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना द्वारा आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम का यह दृश्य देखकर मैं आत्म विभोर हूं।ऐसा कार्यक्रम अन्यत्र कहीं देखने को नहीं मिलता है। हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ें, आसुरी शक्तियों का मुकाबला मां दुर्गा बनकर करे। सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना परिवार को मैं ऐसे कार्यक्रमों के लिए हृदय की अनन्त गहराइयों से कोटि-कोटि अभिनंदन करती हूं। कार्यक्रम का संचालन आचार्य आलोक कुमार के द्वारा किया गया जबकि आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र के द्वारा किया गया।इस अवसर पर निभा सिंह, मधु मालती कुमारी, सीमा सिंह, अमृता सिन्हा, सुशील कुमार शर्मा,शिव कुमार साहू, आलोक कुमार, अमित कुमार मिश्र, राकेश रंजन, धनंजय प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, गुड्डू कुमार, धर्मेंद्र कुमार सुधांशु, सहित अन्य की उपस्थिति रही

