कांके के तत्कालीन सीओ प्रभात भूषण सिंह निलंबित
रांची । राज्य सरकार ने कांके के तत्कालीन अंचल अधिकारी प्रभात भूषण सिंह को निलंबित कर दिया है। प्रभात भूषण सिंह वर्तमान में हजारीबाग जिले के बड़कागांव में अंचल अधिकारी के पद पर पदास्थापित है। उन पर कांके सीओ रहते हुए चामा मौजा में सरकारी जमीन का जमाबंदी करने का आरोप है।

