राज्य सरकार बालू घाटों की अविलंब बंदोबस्ती करे: कमलेश सिंह
रांची: राज्य में हो रही बालू की कालाबाजारी और बालू घाटों की नीलामी नहीं होने पर हुसैनाबाद से एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है। साथ ही जल्द ही इसपर ठोस निर्णय नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की बात कही है। वे सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बालू की किल्लत से गरीबों के मकान का निर्माण नहीं हो रहा है। वर्तमान समय में व्याप्त बालू और उनसे जुड़े घाटों की अनियमितता काफी लंबी समय से चल रही है। समस्याओं को सामने रखते हुए कहा कि यदि इस विषय पर राज्य सरकार संभव प्रयास कर तत्काल संज्ञान में नहीं लेती है तो राज्य में बालू को लेकर स्थिति और खराब होती रहेगी और इसका असर राज्यवासियों पर सकता है।इन सभी विषय बिंदुओं को देखते हुए हमारी पार्टी एनसीपी के द्वारा सबसे पहले सरकार को आग्रह पूर्ण रूप से सारी समस्याओं से अवगत कराएगी। इससे भी बात नहीं बनी तो बालू के विषय को लेकर आने वाले दिनों में राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे एनसीपी के विधायक हैं और पार्टी का चुनाव चिन्ह घड़ी है। मैं और मेरे समर्थक घड़ी के साथ हैं।

