पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सक्रिय रूप से राजनीति में मारी एंट्री
गिरीडीह: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को सक्रिय राजनीति में एंट्री कर ली। कल्पना ने कहा कि मैं भारी मन से आपके सामने खड़ी हूं। एक पिता के रूप में मेरे ससुर और मेरी सासू मां चिंतित हैं। मुझे लगा था मैं आंसू रोक लूंगी, लेकिन आपका प्यार देखकर मैं अपने आंसू रोक नहीं सकी। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि हेमंत सोरेन का अपराध क्या है? मौका था गिरिडीह में आयोजित JMM के 51वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का। कल्पना सोरेन ने ‘सभी को हेमंत सोरेन और कल्पना का जोहार’ कहते हुए अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। इससे पहले कल्पना सोरेन ने मधुबन पारसनाथ के मांझीथान में संथाली परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना की और सक्रिय राजनीति के लिए आशीर्वाद लिया। कल्पना ने रविवार को ही हेमंत सोरेन के ‘X’ (ट्विटर) अकाउंट पर सक्रिय राजनीति में आने का ऐलान किया था।

