अहीर रेजिमेंट के वीरों की स्मृति को कलश यात्रा से नई चेतना आयेगी: पिताम्बर
लातेहार : जिला मुख्यालय के कृष्णा इन होटल लातेहार में दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रांतीय यादव महासभा की बैठक का समापन हो गया।
प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पितांबर दास ने बताया कि अहीर रेजिमेंट के निर्माण से देश और समाज सुरक्षित रहेगा . यही यादव का नेचर है समाज और देश के लिए बलिदान देना अन्याय से लड़ते रखना हैं.
जिसकी मांग हम लोग आंदोलन के माध्यम से सरकार को विवश करेंगे। दूसरी ओर जातिगत जनगणना से कमजोर लोगों लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिलेगा .
यादव महासभा का 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम किया जाएगा जनवरी 2023 देवघर से प्रारंभ होगा अप्रैल 2024 को इटखोरी में समाप्त होगी .इसके बीच में हर जिले में बड़ा बड़ा कार्यक्रम कर यादवों के गोरव इतिहास की जानकारी देकर उसके जज्बातों को उबारा जाएगा.
समाज में फैली दहेज प्रथा का भी यादव समाज विरोध करती है .लोगों में राजनीतिक चेतना का जागृत हो.जिसके माध्यम से दबले कुचले को सही हक व अधिकार मिल सके.
लातेहार जिला अध्यक्ष वृन्द बिहारी यादव ने सभी मेहमानों को उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया.उन्होंने बताया कि कलश यात्रा का रणनीति बन चुकी है जो ऐतिहासिक रहेगी. 25 दिसम्बर रांची दुगाॅ मन्दिर से प्रारंभ होगी.1 जनवरी को समाप्त होगो. 8 दिवसीय कलश यात्रा में 26 दिसंबर को लातेहार आएगी जिस को भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा।
इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रमेश यादव, महिला नेत्री नीलम देवी युवा प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव, राजधानी यादव संजय यादव बलवंत यादव वंश यादव महासचिव नरेंद्र कुमार यादव, संरक्षक सत्येंद्र यादव, अनुराग मंडल, जिला संरक्षक लक्ष्मण यादव ,कामेश्वर यादव, जिला उपाध्यक्ष दरोगी यादव, रंजीत यादव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, संतोष यादव ,मोती लाल यादव, प्रदीप यादव ,मोहर सिंह यादव , सत्यनारायण यादव, बीरेंद्र यादव, बालेश्वर यादव, दामोदर यादव, परमानंद यादव, सुरेश यादव, हीरा यादव , अंजू यादव समेत कई लोग मौजूद थे। सभी जिले के यादव समाज के हजारों लोग उपस्थित थे।
इस कार्यकारिणी की मीटिंग में यादव समाज के जनप्रतिनिधि सामाजिक दृश्य से उल्लेखनीय कार्य करने वाले यादव बंधु को अंग वस्त्र देकर के सम्मानित किया गया वही समाज के लिए कार्य करने वाले दिवंगत दिवंगत के परिजन को सम्मानित किया गया राजेश्वर यादव दशरथ यादव गोविंद यादव महेश यादव जो यादव समाज के लिए धरोहर थे.