राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष ना समझ एडमिशन आयोग का अध्यक्ष समझ बैठी हैं काजल यादव : अजय राय
रांची: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष काजल यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके क्रियाकलाप से महसूस हो रहा है कि वह झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष की जगह एडमिशन आयोग के अध्यक्ष बन बैठी हैं। उनके लगातार शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में एडमिशन को लेकर दबाव बनाए जाने की शिकायत मिल रही है यह कहीं से आयोग के प्रतिष्ठित पद के लिए उपयुक्त नहीं है।
अजय राय ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस पूरे मामले पर संज्ञान ले ताकि स्कूलों के खिलाफ किए जा रहे भयादोहन पर रोक लग सके।
अजय राय ने सभी प्राइवेट स्कूल के प्रबंधकों से आग्रह किया है कि इस तरह की हरकतों का वह विरोध करें उनके साथ झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन बराबर खड़ी है। साथ ही अजय राय ने कहा कि जो बच्चे कड़ी मेहनत कर अपनी काबिलियत पर अच्छे नंबर लाकर नामांकन के लिए स्कूलों में जाते हैं तो उनके साथ भेदभाव ना करे उन्हें उचित सम्मान देते हुए उनका नामांकन सुनिश्चित करें ताकि उनके भविष्य उज्जवल हो सके।