पत्रकार अमित मिश्रा का निधन
रांची : कैंसर से जूझ रहे पत्रकार अमित मिश्रा का शनिवार को निधन हो गया. वर्तमान में एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह में काम कर रहे उनके असामयिक निधन से मीडिया जगत में और उन्हें जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गयी है. तमाम लोगों ने उनके मृदु स्वभाव, हंसमुख अंदाज, सक्षम पत्रकार के तौर पर उन्हें याद किया है. उनके निधन की खबर को वज्रपात के समान बताया है. गौरतलब है कि अमित मिश्रा ने ईटीवी सहित कई मीडिया प्रतिष्ठानों में काम किया था. भागलपुर स्मार्ट सिटी के पीआरओ के तौर पर भी सेवाएं दी थी. उनके घर में पत्नी के अलावा एक बेटा भी है. पिता ज्ञानवर्धन मिश्रा भी जाने माने वरिष्ठ पत्रकार हैं.

