जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के जयकारे के साथ निकली प्रभात फेरी
रांची: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा गुरुवार को सुबह 5.15 बजे प्रभातफेरी ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के जयकारे के साथ पार्किंग गेट से निकलकर सुनील मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, हरीश मिढ़ा, अर्जुन देव मिढ़ा की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब पहुंची, जहां प्रकाश गिरधर तथा गिरीश मिढ़ा ने फेरी का स्वागत किया। तत्पश्चात फेरी हरगोविंद सिंह,हरीश मनुजा, हेमराज गेरा, जीवन मिढ़ा एवं महेश मक्कड़ के आवास से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट वापस पहुंचकर सुबह 7.45 बजे विसर्जित हो गई.
सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा, रमेश पपनेजा, इन्दर मिढ़ा, जीतू काठपाल, सुरजीत मुंजाल, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, बबीता पपनेजा, बबली दुआ, मंजीत कौर तथा इशिका काठपाल ने ” हर जन राम नाम गुण गावै, जे कोई निंद करे हर जन की अपडां गुण ना गवावै…………….” तथा ” बाह पकड़ प्रभ काढ़िआ कीना अपनइया, सिमर सिमर मन तन सुखी निरभइआ…………..” जैसे कई शबद गायन कर श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में डुबोया.
गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास कर कुशल मंगल की कामना की तथा निशान साहिब की सेवा भूपिंदर सिंह ने की. सभी श्रद्धालुओं ने फेरी के स्वागत में अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई की एवं जल छिड़काव किया.आज की प्रभातफेरी में जयराम दास मिढ़ा,द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढा, अशोक गेरा, जीवन मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, मोहन काठपाल, अमरजीत गिरधर, सोनू खुराना, महेंद्र अरोड़ा, रमेश तेहरी, गुलशन मिढ़ा, जीतू अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, वेद प्रकाश मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, राजेन्द्र मक्कड़, प्रताप तलेजा, मनीष मल्होत्रा, पवन मनुजा, किशन गिरधर, अमर मदान, बसंत काठपाल, अनूप गिरधर, बिनोद सुखीजा, हरविंदर सिंह, लक्ष्मण दास सरदाना, गौरव मिढ़ा, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, उमेश मुंजाल, कमल अरोड़ा, हरीश नागपाल, कमल धमीजा, राकेश गिरधर, कमल मुंजाल, मनीष गिरधर, ज्ञान दुआ, अजय मुंजाल, चंदन गिरधर, मोहित मुंजाल, अश्विनी सुखीजा, पंकज मिढ़ा, हैप्पी अरोड़ा, अनमोल अरोड़ा, प्रथम मिढ़ा, श्वेता मुंजाल, अमर मुंजाल, रवि नागपाल, कमलेश मुंजाल, गोविंद कौर, नीता मिढ़ा, भजना देवी डावरा, देवकी मुंजाल, दुर्गी मिढ़ा, उषा झंडई, नेहा मुंजाल, हरदेवी गिरधर, पूनम मुंजाल, उर्मिला खत्री, बलबीर मिढ़ा, हर्षा मिढ़ा, निती थरेजा, शीतल तेहरी, शीतल अरोड़ा, हरनाम थरेजा, ममता थरेजा, सुषमा गिरधर, नीतू किंगर, स्वीटी सिडाना, जूली गाबा, कमलेश मिढ़ा, इशिका काठपाल, बीबी प्रीतम कौर, बिमला मुंजाल, रजनी तेहरी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकल रही फेरियों का समापन 4 नवंबर को होगा तथा 6 नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक भव्य दीवान सजाया जाएगा तथा दीवान की समाप्ति के उपरांत भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा.