झामुमो के साहिबगंज जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा- लोबिन अनाप-शनाप बयानबाजी कर लोगों को बरगलाने का कर रहे काम
साहिबगंज । झामुमो के साहिबगंज जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जिला सचिव सुरेश टुडू ने कहा है कि लोबिन हेंब्रम अनाप-शनाप बयानबाजी कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। गुरुजी शिबू सोरेन का इस्तेमाल कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वे मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन 1932 के खतियान के मामले को देख रहे हैं। इसके बाद भी लोबिन हेंब्रम के हाव भाव से लगता है कि वे भाजपा के साथ मिल गए हैं। लोबिन ने कभी अपने इलाके के विकास के बारे में नहीं सोचा। आज भी उनके इलाके में सड़क नहीं बनी है। उनके विधानसभा की जनता अपना रुपये लगा कर सड़क बनवा रही है। राज्य में सरकार गठबंधन की है। सुरेश टुडू ने कहा कि लोबिन कहते हैं कि शराबबंदी जरूरी है लेकिन जब तक लोग खुद शराब का सेवन करना बंद नहीं करेंगे शराबबंदी मुश्किल है। लोबिन आंदोलन के नाम पर नाटक कर रहे हैं।

