मणिपुर घटना के विरोध में झामुमो के कार्यकर्ता एक अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेंगे: जुबैर अहमद
खूंटी: मणिपुर की घटना को लेकर झामुमो के कार्यकर्ता एक अगस्त को जिला मुख्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर रणनीति अख्तियार की गई।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर राज्य की वर्तमान स्थिति पर केंद्र सरकार तथा मणिपुर राज्य सरकार का मौन रहना, मणिपुर राज्य की दुर्दशा का मौन सहमति प्रतीत होता है। देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लिए गए संज्ञान एवं टिप्पणियों के बावजूद भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा मणिपुर राज्य सरकार के कानों में आवाज नहीं पहुंच रही है। मणिपुर की वर्तमान स्थिति पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा मणिपुर राज्य सरकार के मानसिकता के विरोध में हम सभी झामुमो कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में एक अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को भी तैयारियों पर बैठक किया जायेगा। इस अवसर पर गुलशन सिंह, मगन मंजीत तीडू, भोला नाथ लाल, मक़सूद अंसारी, हेमन्त तोपनो सहित कई झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

