झामुमो ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा, कहा दोनों की वजह से 20 सूत्री समिति के गठन में हुई देरी
दुमका : झामुमो ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी ने कहा है कि कांग्रेस और राजद की खींचतान की वजह से राज्य के 11 जिलों में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन नहीं हो पाया है। स्टीफन मरांडी ने कहा कि अब तक सिर्फ 13 में बीस सूत्री समिति का गठन हो गया है. शेष 11 जिलों में झामुमो की ओर से कोई परेशानी नहीं है. हमारे कार्यकर्ता अनुशासित हैं लेकिन कांग्रेस और राजद में पद को लेकर खींचतान है.किसी को बना दिया जाए कोई विरोध नहीं होगा. लेकिन हमारे जो सहयोगी दल कांग्रेस और राजद हैं उसमें आपस में कौन बने कौन नहीं इस पर खींचतान हैं. इसी वजह से यह समिति नहीं बन पा रही है समिति के नहीं बनने से कई विकास कार्यों की मॉनिटरिंग पर असर पड़ रहा है

