झामुमो ने कांग्रेस को हड़काया,कहा-पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी तो 55 सीटों पर जीत दर्ज करेगी
रांची: गठबंधन सरकार में अगला सीएम कांग्रेस से होने की चर्चा पार्टी संगठन और राजनीतिक गलियारे में खूब हो रही है। इसकी पुष्टि के लिए जब झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य से प्रेस कान्फ्रेस के दौरान पूछा गया तो वे गुस्से में आ गए। उन्होंने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं का भारी दवाब पुरे 81सीटों पर चुनाव लड़ने की है। पार्टी का संगठन सभी 81सीटों पर मजबूत है। हमने पांच साल में जो काम किए हैं, उसके बल पर कार्यकर्ताओं का मन है कि सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ा जाए और उसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। यदि किसी को यह गलतफहमी है तो 2009 भी उन्हें याद रखना चाहिए। 2019 के पहले 2014 भी याद रखना चाहिए। इसलिए मैं बहुत ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा। हम साझा सरकार चला रहे हैं और जुबान भी साझा होना चाहिए। हमने लोकसभा में उनको जीत कर दिया है। विधानसभा का चुनाव एकमात्र हमारे नेता वर्तमान में मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन के आदर्श पर पूरी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इसमें जो भी हमारे साथ आएंगे उनका हम स्वागत करेंगे। श्री सुप्रियो ने कहा कि यदि हम अकेले चुनाव लड़ते हैं तो 55 सीट पर जीत दर्ज करने की ताकत रखते हैं। इसलिए कोई झामुमो को कमजोर समझने की भूल नहीं करे।